राजसमंद, चेतना भाट। राज क्लब की ओर से जिला मुख्यालय के बालकृष्ण स्टेडियम में 28 अक्टूबर से आयोजित होने वाले पांच दिवसीय राज क्लब प्रीमियर लीग (आरपीएल) को लेकर रविवार शाम भारतीय टीम ए के खिलाड़ी व राजस्थान रॉयल के आईपीएल टीम क्रिकेटर अशोक मेनारिया एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद पहुंचे। राज क्लब के संदीप पालीवाल ने बताया कि राजस्थान रॉयल के आईपीएल टीम क्रिकेटर अशोक मेनारिया ने राज क्लब की ओर से आयोजित होने वाले टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण किया। कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों को क्रिकेट के खेल में रखी जाने वाली सावधानियों ओर टिप्स के बारे में विस्तार से बताया।

मेनारिया ने स्थानीय स्तर से लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम तक के सफर के अनुभव साझा किए। मेनारिया का संदीप पालीवाल, तरुण साहू, प्रेमसिंह चौहान, भावेश गौरवा, दीपक पालीवाल, ललित सिंह ने इकलाई पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
विशेष सूचना : श्रीमान आप ये न्यूज आप हमारी वेबसाइड पर पढ़ रहे है तो प्लीज हमारे यूट्यूब चैनल को देखें और अच्छा लगे तो सब्सक्राइब जरूर करें। ये मेवाड़ को समर्पित रोचक और चोचक चेनल है। लि नीचे दिया गया है।