
जिला कारागृह में विधिक चेतना एवं साक्षरता शिविर आयोजित
राजसमंद, चेतना भाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्वकालिक सचिव नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कारागृह में विधिक चेतना एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव नरेन्द्र कुमार ने उपस्थित कैदियों को विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की क्षमा करने की भावना पर जोर देते हुए कहा कि अपराध के प्रमुख कारण गरीबी, अशिक्षा, नशाखोरी तथा जमीन विवाद होते है। साथ ही बताया कि महात्मा गांधी ने कहा था कि पाप से घृणा करो पापी से नहीं। उसी प्रकार अपराध से घृणा करोए अपराधी से नहीं। उन्होंने अपराधी परीवीक्षा अधिनियम, अभियुक्तों के अधिकारों, प्ली बारर्गेनिंग, जमानत की जानकारी के साथ कारागृह में निरूद्ध व्यक्तियों एवं विधि से संघर्षरत किशोंरों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, लोक अदालत, नि:शुल्क विधिक सहायता, पीडित प्रतिकर स्कीम, अपराधी परिवीक्षा अधिनियम की जानकारी दी। साथ ही राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाऔं विधवा पैंशन योजनाए वृद्धजन पैंशन योजनाए पालनहार योजनाए आवास योजनाए खाद्यसुरक्षा योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कारागृह उपाधीक्षक जसवंतसिंह, चिकित्साधिकारी दीपक शर्मा, प्राधिकरण के यशोदानंदन गौतम सहित कार्मिक एवं कारागृह के कैदी उपस्थित थे।
वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर लिया जाजया
प्राधिकरण पूर्वकालिक सचिव नरेन्द्र कुमार ने श्रीजी सेवा चेरिटेबल संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम बन्धन मुक्त हमारा घर का निरीक्षण कर वहां वृद्धजनों को दी जाने वाली सेवाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कुमार ने वहां निवासरत वृद्धजनों, उन्हें दिए जाने वाले भोजन की व्यवस्था व गुणवत्ता, वृद्धाश्रम की सफाई व्यवस्था आदि की जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में गृह में एक 35 वर्षीय उम्र का व्यक्ति निवारसत पाया गया जिसे वृद्धाश्रम में रखे जाने का औचित्य प्रतित नहीं होता है। व्यक्ति की मनोदश अस्वस्थ्य पाए जाने पर नाथद्वारा थानाधिकारी नाथद्वारा को सूचित कर व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2017 के प्रावधानों के तहत उपचार एवं अन्य उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गृह की सफाई व्यवस्था के अभाव के साथ ही गृह भूतल पर स्थिति नहीं होने से वृद्धजनों को घुमने-फिरने में आने वाली समस्या को देखते हुए शीघ्र भुतल पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गृह प्रभारी मनीष सेन तथा वृद्धाश्रम के कार्मिक रूपलाल, नरेश गमेती उपस्थित थे।