
राजसमंद, चेतना भाट। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की स्पष्ट नीतियां और सुशासन है तो दूसरी तरफ प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों का पुलिंदा आमजन के सामने स्पष्ट है। राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के आधार पर ही आमजन ने गावं की कमान भारतीय जनता पार्टी को सौंपने का मन बना लिया है। चुनावी सभा में सांसद दियाकुमारी ने कहा कि लॉकडाउन के समय भी राज्य सरकार की लापरवाही से लाखों लोगों को असहनीय पीड़ा से गुजरना पड़ा। अगर केंद्र सरकार सहायता नहीं करती तो सभी को लंबे समय तक संकट से गुजरना पड़ता। कोरोना काल में जनता के लिए राशन की व्यवस्था भी केंद्र सरकार ने ही उपलब्ध करवाई थी। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सांसद आज डेगाणा दौरे पर
सांसद दियाकुमारी रविवार को डेगाणा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पंचायतीराज चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओ को सम्बोधित करेगी। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद रविवार प्रात: 9:30 बजे भेरून्दा, 10:30 बजे हरसौर, 11:15 ईडवा, दोपहर 12:15 सांजू, 1 बजे आकेली बी, 1:30 बजे बुटाटी और 3 बजे थांवला में आमसभा को सम्बोधित करेगी।