उदयपुर। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने शनिवार शाम को अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन में स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सहित सभी शिक्षण संस्थान 30 सितंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। गाइडलाइन में 9 से 12वीं तक के छात्रों को स्वेच्छा से स्कूल जाने की छूट ज़रूर दी गई है, हालांकि इसके लिए उनका क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन से बाहर होना जरूरी है। साथ ही 21 सितंबर से केंद्र शासित प्रदेश के स्कूलों में 50% शिक्षकों को स्कूल आने की छूट दी गई हैं। गृहमंत्रालय ने साफ किया है कि अनलॉक-4 की गाइडलाइन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चर्चा करने के बाद ही बनाई गई है, इस अवधि में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रह सकेगी। डिस्टेंस लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र भी अपने स्तर पर प्रयास करेगा।