अधिकमास पूर्णिमा पर चारभुजा को छप्पनभोग धराया

0

राजसमन्द, चेतना भाट। समीपवर्ती गांव नोगामा में अधिकमास पूर्णिमा पर भगवान श्री चारभुजा नाथ को समस्त कुमावत समाज नोगामा की ओर से छप्पनभोग धराया गया। नोगामा के शान्तिलाल कुमावत ने बताया कि सुबह 4 बजे भगवान श्री चारभुजानाथ की मंगला आरती के पश्चात मन्दिर के पुजारी श्री लालुदास वैष्णव एवं बबलूदास द्वारा श्री चारभुजानाथ का विशेष श्रृंगार किया गया और ध्वजा चढ़ाई गई । इसके बाद भगवान श्री चारभुजानाथ को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग धराया गया। प्रातः 6 से 8 बजे तक छप्पनभोग व्यंजनों की झांकी एवं दर्शनों में दर्शनाथियों द्वारा कोराना गाइडलाइन की पूर्णरूप से पालना करते हुए सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का प्रयोग करते हुए दर्शनों का लाभ लिया । इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं को छप्पनभोग महाप्रसाद वितरित किया गया । प्रसाद वितरण में कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया गया। इस मौके पर मदन लाल, पन्नालाल, लक्ष्मीलाल, शंकरलाल, गोपीलाल, मुकेश, रतन, भंवरलाल, त्रिलोकजी, मांगीलाल, रामलाल, बंशीलाल, प्रकाश, गोवर्धन, कैलाश, परसराम, भगवान लाल, केशुजी, श्यामलाल, सुन्दर, महेन्द्र, आदिउपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here