अज्ञात बदमाशों ने गांवगुड़ा जैन मंदिर के ताले तोड़े

0

50 हजार की नकदी व अन्य सामान चोरी
खमनोर। क्षेत्र के गांवगुडा में गत 27 नवम्बर की रात को अज्ञात लोगों ने जैन मंदिर का दरवाजा के ताले तोडक़र मंदिर के अंदर प्रवेश कर मंदिर में से 50 हजार रुपए की नकदी व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने मंदिर में स्थापित भगवान पाश्र्वनाथ, कुंथूनाथ, अजीतनाथ, शांतिनाथ, नेमिनाथ, भगवान की मूर्ति चोरी कर ले जाने के प्रयास में मूर्तियों को हटाने की कोशिश भी की लेकिन मूर्तियो में वजन ज्यादा होंने के कारण वहीं छोड़ दिया। मूर्तियों के चांदी के मुकुट ललाट पट्टियां व चांदी के तिलक व मंदिर परिसर में ऊपर व नीचे दोनों तरफ लगी गुल्लक को तोडक़र अनुयायियों द्वारा चढ़ाई गई करीब 50 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। बदमाशों ने मंदिर परिसर में लगे हुए 6 सीसीटीवी कैमरे के वायर काटकर उन्हें भी तोड़ दिया। मंदिर परिसर में रखी लौहे व लकड़ी की अलमारी के ताले तोडक़र उसमें रखी पूजन सामग्री आदि भी साथ लेकर चले गए। सुबह मन्दिर में पूजा करने आए पुजारी ने मन्दिर के मुख्यद्वार का ताला टूटा हुआ देख समाज को लोगों को सूचना दी। झालो की मदार चौकी से पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी ली। मंदिर पुजारी हीरालाल शर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here